मोटरसाइकिल सवार मां बेटे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मोटरसाइकिल सवार मां बेटे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अंकित पुत्र मलखान 20 वर्ष एवं पुख्खन देवी पत्नी मलखान 45 वर्ष निवासी पंडवाहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे। तभी नेशनल हाईवे पर बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक डिवाइडर से जा टकराई। बाइक काफी दूर तक हुई चली गई। तो वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही बिना देरी किए एंबुलेंस के पायलट स्वदेश एवं की ईएमटी विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल मां और बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।