मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)- जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद लघुशंका के दौरान अचानक लगी आग से नशेड़ी की बाइक जलकर खाक आगजनी की घटना के बाद लोगो की भीड़ उमड़ी पुलिस मौके पर जांच पड़ताल जारी जानकारी के अनुसार कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर गुरुवार की सुबह शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठंडी कुइया चौराहा के निकट सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में उस वक्त आग लग गई जब चालक लघु शंका के लिये खेतों की ओर गया था घटना के संबंध में बताया गया है कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिबारा मुकुट प्रताप पुत्र कल्याण किसी आवश्यक कार्य से फर्रुखाबाद गया था जहां से वापस लौटते समय कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम ठंडी कुइया चौराहा के निकट लघुशंका महसूस होने पर बाइक चालक बाईक को खड़ा कर खेतों की ओर चला गया उसके बाद बाइक चालक बाइक के निकट पहुंचा और स्टार्ट करने की कोशिश की उसी दौरान बाइक में आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार काफी नशे में था बाइक में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहा देखते ही देखते मोटरसाइकिल राख में तबदील हो गयी आगजनी की घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई भीड़ में कुछ लोगों ने घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी जिस पर शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की आगजनी की घटना में अचानक बाइक के बुरी तरह से जल जाने के कारण उसका नंबर भी पता नहीं चल सका क्योंकि बाइक सबार अधिक नशे में था इसलिए कुछ सटीक जानकारी भी नहीं दे पा रहा था।