March 15, 2025

चार बच्चो की का प्रेमी संग फरार

 चार बच्चो की का प्रेमी संग फरार

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– यूपी के महोबा में चार बच्चों की मां घर में रखा कैश और स्वर्ण आभूषण लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है मां के इस कदम से उसके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं पीड़ित पति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र के जैतपुर कस्बा स्थित जमीदारी मुहाल का है यहां के निवासी घासीराम नामक शख्स ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक की चौखट में गुहार लगाते हुए बतलाया कि बीते दिन अपने घर से बाहर गया हुआ था घर पर उसकी पत्नी अनीता व चार बच्चे मौजूद थे जब वह घर वापस लौटा तो उसके बच्चे रो रहे थे और उसकी पत्नी गायब थी । बच्चों से पूंछने पर उन्होंने बतलाया कि मोहल्ले में ही रहने वाला बबलू अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर पर आया था और उसकी पत्नी से काफी देर बातचीत करता रहा उसी दौरान उसकी पत्नी अनीता घर में रखे सत्तर हजार कैश व स्वर्ण आभूषण आदि लेकर बबलू के साथ रफूचक्कर हो गई जिसकी शिकायत उसमें इलाकाई पुलिस से की थी पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही न किए जाने से आहत है और उसने न्याय के लिये पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

घासीराम ( पीड़ित पति)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in