September 19, 2025
Breaking

पुत्र ना होने पर सास ससुर व पति ने मारपीट कर घर से निकाला

 पुत्र ना होने पर सास ससुर व पति ने मारपीट कर घर से निकाला

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– कस्बा शमशाबाद पुत्र नहीं होने से नाराज पति तथा ससुर द्वारा उत्पीड़न गाली गलौज कर मारपीट के साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी बिजली के बिल के हिस्से को लेकर हुए विवाद में पति तथा ससुर ने मारपीट कर घर से निकाला। चार बेटियों की मां ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा साहब शादी के बाद 4 बेटियां हुई अब बेटा नहीं हुआ तो इसमें मेरा क्या कसूर जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी जसमीन पत्नी नौशाद नौशाद पुत्र गुलशेर गुलशेर पुत्र नामालूम के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा शादी के बाद उसको 4 बेटियां हुई हैं लेकिन बेटा नहीं हुआ इस बात को लेकर ससुराली जनों द्वारा उत्पीड़न किया जाने लगा समय असमय बाद बिबाद के जरिए ताने देने के साथ उत्पीड़न बढ़ता ही गया पीड़ित महिला के अनुसार पहले तो यह सोच कर चुप रही कि शायद आज नहीं तो कल सबको समझ में आ जाएगा लेकिन उसकी ख़ामोशी का ससुराली जनों द्वारा फायदा उठाकर लगातार उत्पीड़न किया जाने लगा।

दिनांक 19 जुलाई को बिल के पैसों के हिस्से को लेकर विवाद होने लगा जिसको लेकर पति ने उसके साथ मारपीट की आरोप है आरोपियों में पति तथा ससुर द्वारा गाली गलौज तथा लाठी-डंडों से मारपीट की गई यहां तक कि उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया गया पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार घर जाने के लिए ससुराली जनों से लाख मिन्नतें की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि ससुराली जनों द्वारा धमकी दी गयी अगर घर की तरफ द्वारा देखा तो अंजाम बुरा होगा आरोपियों ने गाली गलौज मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी दी इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा साहब चार बेटियां घर के अंदर बंद है और मुझे धक्के मार कर निकाल दिया पीड़ित महिला ने आरोपी पति तथा ससुर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Bureau