August 9, 2025

मोठ पुलिस ने चोरों को धर दबोचा: बीते दिनों रेव गाँव में चोरी की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

 मोठ पुलिस ने चोरों को धर दबोचा: बीते दिनों रेव गाँव में चोरी की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह एव पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी की पर्यवेक्षण में कोतवाली मोठ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि 6 तारीख की रात्रि में चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आज मामले का खुलासा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने मोठ कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 11/01/2023 को सव इंस्पेक्टर राम विनोद पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। वही मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी शीतला विद्युत गृह के पास बनी पुलिया पर चार व्यक्तियों बैठे हैं। जो संदिग्ध प्रतीत होते हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा चारों लोगों को दबोच लिया वही जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने मोठ कोतवाली क्षेत्र के रेव गांव में हुई चोरी की घटना के बारे में बताया। उक्त मामले में लोकेंद्र सिंह राजपूत, हेमंत कुमार कुशवाहा, आशीष राजपूत, बाल अपचारी जैकी राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। और चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण एवं नदी को भी बरामद कर लिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in