शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से मासूम बच्चों सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लींगा में शादी समारोह के दौरान फटा सिलेंडर, खाना बनाते समय गैस रिसाव से सिलेंडर में लगी थी आग, सिलेंडर फटने से मासूम बच्चों सहित 22 लोग हुए घायल, जिसमे से 15 घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई किया गया रिफर, वही अन्य घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।
पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव का, जहां एक शादी समारोह में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई, देखते ही देखते आग की चपेट में आया सिलेंडर फट गया, सिलेंडर के फटने से मासूम बच्चों सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग आग में झुलस कर घायल हो गए है, आग में झुलस कर घायल होने वालो की संख्या 22 बताई जा रही है, जिसमे से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें समुदाय स्वस्थ केंद्र से तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर कर दिया गया है, अन्य सभी घायलों का समुदाय स्वस्थ केंद्र में इलाज जारी है, आपको बता दे सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी थी आग, वही सिलेंडर फटने से मुहल्ले में मचा हड़कंप।