September 19, 2025
Breaking

सूदखोरों ने पैसे के लेन देन में किया खूनी संघर्ष,युवक पर किया धारदार हथियार से हमला

 सूदखोरों ने पैसे के लेन देन में किया खूनी संघर्ष,युवक पर किया धारदार हथियार से हमला

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेन देन के चलते कुछ सूदखोरों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। और धारदार हथियार से युवक को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की.।

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला गांधी गंज निवासी रतिराम कुशवाहा ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र बताया कि उसके भाई का मोहल्ले के ही कुछ सूदखोरों से पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा के लगभग चार-पांच लोगों द्वारा उसके बड़े भाई के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मरणासन्न अवस्था में पड़े युवक लखन कुशवाहा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना मऊ रानीपुर कोतवाली प्रभारी को देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in