March 15, 2025

मोदी अपने मित्रों को मजबूत कर रहे हैं, कांग्रेस

 मोदी अपने मित्रों को मजबूत कर रहे हैं, कांग्रेस

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाये जा रहे हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के अन्तर्गत आज रविवार को शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रानी महल,सुभाष गंज,बड़ा बाजार,मलिनो का चौराहा से मानिक चौक कांग्रेस कार्यालय तक भ्रमण किया और मोदी ओर योगी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा।
इस दौरान रामलीला मंच बड़ा बाजार ,मालिनो के चौराहा व सिंधी तिराहे पर जन संवाद करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कहते है कि बुंदेलखंड में स्वर्णिमकाल है फिर वह बताये कि बेकारी और महगाई से त्रस्त यहां के लोग आत्महत्या करने पर क्यों मजबूर है।
पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास ने कहा कि योगी सरकार में अब गरीबो की झोपड़ी पर बुलडोजर चला रही है।एक तरफ आदमी भूख से मर रहा है वही दूसरी ओर उन्हें बुलडोजर रौंदा रहा है।
पूर्व पार्षद ओर व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल ने कहा की मोदी सरकार में में हर आदमी परेशान है।व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है।समाज में भय का माहौल है।

 शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने देश के आम आदमी की जरूरतों का हमेशा ध्यान रखा है परंतु मोदी सरकार अपने मित्रों को मजबूत करने में लगी हुई है।
इस अवसर पर रामप्रकाश अग्रवाल,अफजाल हुसैन,नीता अग्रवाल,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,सरला भदौरिया, मुन्नी देवी अहिरवार,राजकुमार सेन ,अमीर चंद आर्य, देवी सिंह कुशवाहा,वीर सिंह यादव,छोटे राजा कमर,अनु श्रीवास्तव,केतन जैन,शहनाज हुसैन,मनोहर गुप्ता ,राजेश रानी,फरीदा मन्सूरी, हरिओम श्रीवास, नफीस मकरानी,शाहरुख खान,आरिफ सलीम,वसीम उद्दीन,अरुण शर्मा,सूरज प्रकाश राय,प्रदीप गुर्जर,ओमप्रकाश,हाफिज शहनवाज,शैलेंद्र वर्मा,जसवंत अनुरागी, वकील कुरैशी,जमाल कुरैशी,जावेद बबुआ,किरन साहू,अशोक कुमार गुप्ता,कन्हैया कुशवाहा,जुगल किशोर वर्मा ,दीपक दत्त मिश्रा,रशीद मन्सूरी,प्रेमलता,मुमताज,हिना मन्सूरी,गीता,सीमा अहिरवार,पवन राज,इरफान पप्पे,नफीस खान,उदल सिंह,मिथुन राय बग्गन,नितिन भोजवानी,धर्मेंद्र अहिरवार,रोवेश खान,अन्नू चौरसिया,गौरव कंचन, आदि राजकुमार यादव,हजरत खान,निखिल जायसवाल, शानू भाई शामिल  रहें। 
   अंत में शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष  आशिया सिद्दीक़ी ने आभार व्यक्त किया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in