March 15, 2025

अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल की गयी

 अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल की गयी


गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–कोविड जिस तरह से पूरे विश्व में फैल रहा है उसको लेकर देश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है और आज पूरे देश के अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल की गयी।आज गाजीपुर महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जिला अस्पताल में भी माक ड्रिल की गयी।जे दी दिग्विजय सिंह ने अस्पताल का के कोविड वार्ड,ऑक्सीजन प्लांट,आरटीपीसीआर लैब आदि का निरीक्षण किया और बताया की जनपद कोविड से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है और यहां के सारे उपकरण पूरी तरह से काम कर रहे हैं।वहीं सीएमएस राजेश सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को L2 अस्पताल में परिवर्तित किया जायेगा पर अभी 69 बेड और वेंटिलेटर की सुविधा जिला अस्पताल में है।बता दें फिलहाल जिले में कोई भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है पर तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in