March 15, 2025

जिला अस्पताल झांसी में कोबिड का मॉक ड्रिल कराया गया

 जिला अस्पताल झांसी में कोबिड का मॉक ड्रिल कराया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– कोविड-19 की लहर को देखते हुए शासन स्तर से मॉक ड्रिल सारे अस्पतालों में जो मेडिकल फैसिलिटी होती हैं उनमें कराई जा रही हैं जिला अस्पताल झांसी में कोबिड का मॉक ड्रिल कराया गया एसडीएम निधि बंसल ने सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया गया जिसमें वह सही पाया गया इसके बाद कोविड-19 आइसोलेट वार्ड चेक किए गए जो सही पाए गए मेडिकल का स्टॉक भी चेक किया गया जो मेडिसिन होती हैं वह पर्याप्त है मनोचिकित्सक डॉक्टर भी पर्याप्त है जो टेक्नीशियन होते हैं वह मौजूद नहीं है जिला अस्पताल द्वारा उनकी डिमांड भेजी जा रही है उम्मीद है कि उनको भी शीघ्र उपलब्ध करा ली जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in