September 19, 2025
Breaking

विधायक ने एक जनसभा का किया आयोजन

 विधायक ने एक जनसभा का किया आयोजन


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के नगीना विधायक सुशांत जीने एक जनसभा रखी ग्राम प्रधान नरेश कुमार अनुज कुमार उर्फ गब्बर विधायक सुशांत जी का सम्मान कियाऔर पटवारी लेखपाल अन्य व्यक्ति मौजूद रहे ग्राम के सभी व्यक्ति मौजूद रहे विधायक सुशांत जी ने अपने विचार रखें गांव वालों को काम करने का निर्णय लिया और गांव वालों को अगर कोई काम आपका नहीं हो रहा हो तो मुझे बताना मैं आपका काम कर आऊंगा अगर कोई सरकारी काम हो तो विधायक सुशांत व्यक्तियों को समझाया विकास होना चाहिए और अपने कर्मचारियों को समझाया पटवारी और लेखपाल को आप गांव वालों का ध्यान रखिए।

Bureau