हिन्द बजाज शोरूम में बजाज प्लेटिना और पल्सर का विधायक बीरेंद्र यादव ने किया उद्घाटन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान )- ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज शनिवार को दिन में गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रौज़ा स्थित हिंद बजाज टू-व्हीलर शोरूम में ABS – एंट्री ब्रेक लॉकिंग सिस्टम युक्त नई पल्सर बाइक के साथ बजाज प्लैटिना के एक नए मॉडल के लांचिंग समारोह में जंगीपुर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने फीता काट कर किया, इस अवसर पर हिंद बजाज के शोरूम में दोनों गाड़ियों का मौजूद जनता के सामने उद्घाटन करते हुए सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव ने बताया कि नई, उन्नत तकनीक और किफायती दामों वाली इन दोनों गाड़ियों के आते ही बाइक मार्केट में इनकी डिमांड काफी हो चुकी है और यह युवाओं में काफी लोकप्रिय है। उन्होंने दोनों गाड़ियों के लॉन्चिंग उद्घाटन को करते हुए रौज़ा स्थित बजाज डीलर हिंद बजाज परिवार को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर हिंद बजाज के मालिक रिशु अनवर ने बताया पल्सर और प्लैटिना मॉडल बजाज कम्पनी के काफी लोकप्रिय मॉडल है और अब कंपनी ने काफी किफायती और सस्ते दाम में ABS यानि “एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम” वाली गाड़ी पल्सर लॉन्च की है और साथ ही प्लैटिना का नया मॉडल भी लॉन्च किया है जो कि बहुत ही अच्छा माइलेज देती है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मॉडल के अलावा उनके पास बजाज मोटरसाइकिल और स्कूटर की पूरी रेंज उपलब्ध है और आकर्षक फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर गाजीपुर शहर के और ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोग उपस्थित रहे।