परिवहन मंत्री से मिले विधायक अनिल कुमार, पुरकाजी में डिपो की उम्मीद बंधी

मुजफ्फरनगर:(ब्यूरो रिपोर्ट)–रालोद के विधायक अनिल कुमार ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर पुरकाजी डिपो बनवाने की मांग रखी। जगह की उपलब्धता और क्षेत्र की समस्या की जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने प्रबंधक निदेशक को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। डिपो की उम्मीद बंध गई है।पुरकाजी सुरक्षित सीट से रालोद के विधायक अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने परिवहन मंत्री से मिलकर क्षेत्र के लोगों की समस्या रखी है।
उत्तराखंड की सीमा से सटे पुरकाजी में लंबे रूट की बसें नहीं रुकती। अधिकतर बसें बाईपास से निकल जाती है। उप डिपो के संचालन के बावजूद क्षेत्र के लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। परिवहन मंत्री को जानकारी दी गई कि विभाग के पास जमीन उपलब्ध है, जिस पर डिपो बनाया जाना चाहिए। डिपो बन जाने से पुरकाजी क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। परिवहन मंत्री ने इस बाबत प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं।