March 16, 2025

मदरसा शिक्षा परिषद् के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री तनवीर रिज़वी पहुंचे महोबा, मदरसा शिक्षा की बेपटरी हुई व्यवस्था को सही करने के लिए ही सरकार के सर्वे कराने की कही बात

 मदरसा शिक्षा परिषद् के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री तनवीर रिज़वी पहुंचे महोबा, मदरसा शिक्षा की बेपटरी हुई व्यवस्था को सही करने के लिए ही सरकार के सर्वे कराने की कही बात

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– मदरसा शिक्षा परिषद् के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तनवीर रिज़वी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज महोबा पहुंचे। जिनका बीजेपी के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है। उनके साथ एमएमसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर भी मौजूद रहे है। उनके द्वार चरखारी कसबे में संचालित मदरसा मोहम्मदिया में आयोजित जनसभा में मुस्लिम समाज को सम्बोधित किया है। यहीं नहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि मदरसों की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ही सरकार द्वारा मदरसों का सर्वे किये गए है जिसका परिणाम भी दिखने लगा है।

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश सरकार के मदरसा शिक्षा परिषद् के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तनवीर रिज़वी आज महोबा जनपद के चरखारी क़स्बा पहुंचे है। जहाँ आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि मदरसा प्रणाली इस्लाम के साथ शुरु हुई लेकिन वक्त के साथ नवीनी करण की आवश्यकता है। मदरसों में उर्दू अरबी के साथ हिंदी अंग्रेजी गणित कंप्यूटर आदि विषयों को शामिल किया जाए ताकि मुस्लिम समुदाय के बच्चे भी बराबर से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो सके। मदरसा मोहम्मद अरबिया में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों के स्वागत के बाद शुरू हुआ। मदरसा मोहम्मदिया अरबिया के नाज़िमे आला अब्दुल गफ्फार’ ,मोहम्मद सहीद सौदागर , मोहम्मद सफीक , हाजी मोहम्मद शकील सिद्दीकी आदि ने मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री तनवीर रिज़वी , विशिष्ट अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर एवं मुख्य अतिथि तनवीर रिज़वी ने राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद एकमात्र महिला अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी सविता देवी पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका सहयोग के साथ काम कर रही है । पूर्व की सरकार जातिवाद देखकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देती थी आज भाजपा सरकार सभी जाति धर्म समुदाय को बिना किसी भेदभाव के आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि चरखारी में पर्यटन का प्रयास तेजी से चल रहा है और विकास होने पर रोजगार स्थानीय लोगों को मिलेगा। मुख्य अतिथि तनवीर रिज़वी ने कहा कि मदरसों का आधुनीकरण बहुत जरूरी है। आज मदरसा के बच्चे केवल धार्मिक किताबों का अध्ययन करते हैं इसके साथ ही उन्हें हिन्दी अंग्रेजी’ कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण भी मिलना चाहिए ताकि कम्पटीशन के युग मे वह भी अन्य स्कूलों के बच्चों के समान हो सकें। जिले के मुस्लिम बच्चों को कम्पटीशन में लाने के लिए कस्बा मे कोचिंग सेंटर की मांग पर उन्होने कहा कि वह इसके लिए प्रयास करेंगे ताकि मदरसा मुहम्म्ददिया अरबिया में सरकारी कोचिंग संस्था का संचालन हो सके। वहीँ उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सर्कार द्वारा मदरसों के कराये गए सर्वे के माध्यम से मदरसों की बेपटरी हो रही शिक्षा को सुधारना है जिसका असर भी दिखाई पड़ रहा है।


कार्यक्रम के समापन पर नगर अध्यक्ष भाजपा रजनीश गुप्ता ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शेख अशरफ, जहीरूल इस्लाम ,ऐहसन अली ,योगेश मिश्रा,कुलदीप भटनागर, इंजी अमित पटैरिया, अशोक महाराज , मुमता मेहदी, जाकिर हुसैन, युवराज सिंह सेंगर’ ,शरीफ खां, सलीम ताज, याकूब खान, मुस्तफा खान, समाजकल्याण के श्याम बाबू, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी व मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in