August 9, 2025

मंत्री पंचायती राज , राज्यमंत्री , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, राज्यमंत्री कारागार प्रभारी 05 जुलाई को जनपद भ्रमण पर आ रहे है

 मंत्री पंचायती राज , राज्यमंत्री , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, राज्यमंत्री कारागार प्रभारी 05 जुलाई को जनपद भ्रमण पर आ रहे है

मैनपुरी:(दिलनवाज)– मा. मंत्री पंचायती राज भूपेंद्र सिंह चैधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, दि. 05 जुलाई को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मा. मंत्रीगण प्रातः 11.30 बजे भारतीय जनता पाटीर् कायार्लय भोगांव रोड पर जनप्रतिनिधियों, पाटीर् पदाधिकारियों के साथ बैठक, विचार विमशर् करेंगे, अपरान्ह 12.45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव का निरीक्षण, अपरान्ह 01.15 बजे निमार्णाधीन परियोजना आई टी आई भोगांव का निरीक्षण, अपरान्ह 01.45 विकास खंड बेवर के ग्राम करपिया में चैपाल कायर्क्रम में ग्रामीणो संवाद, समीक्षा, निरीक्षण, पुष्टाहार वितरण की व्यवस्था, सावर्जनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन एवं साफ-सफाई का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 03 बजे मलिन बस्ती भोगांव, अपरान्ह 04.30 बजे अस्थाई गौ-आश्रय स्थल कुआंखेड़ा का निरीक्षण करने के उपरांत 05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला योजना समिति के साथ ही कानून व्यवस्था एवं विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सायं 06.30 बजे सावित्री धमर्शाला (बस स्टैंड के समीप) पर बैठक करेंगे, सायं 07.10 बजे जिला महामंत्री विशाल बाल्मीकि के आवास पर अल्पहार करने के उपरांत लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Bureau