August 14, 2025

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गंजडुंडवारा पहुंची कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गंजडुंडवारा पहुंची कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कासगंज:(जुम्मन कुरैशी)-कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं इसी दौरान राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कहा कि सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। पटियाली में डायरिया से हुई दो बच्चों की मौत व अन्य के बीमार होने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा की कोई कमी नहीं है। डायरिया से बचाव के लिए आसपास स्वच्छ्ता रखना भी बहुत जरूरी है। जिसका विशेष ध्यान रखें।

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री पटियाली में एक निर्माणधीन इंटर कालेज का निरीक्षण करने के लिए नगर से गुजरने के दौरान गंजडुंडवारा नगर के ही दुर्गा मंदिर में कुछ समय के लिए रुकीं।

जहां ब्राह्मण समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने दुर्गा मंदिर में स्थापित परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कार्यकर्ताओं व ब्राह्मण समाज द्वारा किये गए अभिनंदन से मंत्री ने समाज की हर समस्या को सरकार के माध्यम से हल कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद सहित खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Bureau