March 15, 2025

राज्यमंत्री ने 96 छात्र छात्राओ को वितरित किया स्मार्ट फोन

 राज्यमंत्री ने 96 छात्र छात्राओ को वितरित किया स्मार्ट फोन

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– संत भगवान रामशरण दास महाविद्यालय लालगंज डूंडी मे प्रदेश की ग्राम्य विकास एंव अभियन्त्रण विभाग राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने 96 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया।इस मौके पर ग्राम्य विकास एंव अभियन्त्रण मन्त्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने उपस्थित जन समुदाय एंव छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्ट फोन गरीब बच्चों के लिए मील का पथ्थर सावित होगा।इस मौके पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहाकि हमारी केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में अब गरीब बच्चों को बाराबंकी लखनऊ जैसी शिक्षा ब्यवस्थाये ग्रामीण क्षेत्र में मुहैय्या हैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी का प्रयास है शिक्षा मे ग्रामीण क्षेत्र भी अग्रणी रहे।और गरीब बच्चो को स्मार्ट फोन वितरित कराकर उन्हे भी अनेको सुविधाओ से जोड़ने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह भी रहे मौजूद।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in