मंत्री जितिन प्रसाद ने मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में जनपद के लोकनिर्माण कार्यो की समीक्षा की

एन.एच.-01 को एन.एच.-02 से जोड़ने हेतु रूपरेखा जल्द तैयार करें:– जितिन प्रसाद
मैनपुरी:(दिलनवाज)- लोक निमार्ण मंत्री जितिन प्रसाद ने पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में जनपद में निमार्णाधीन सड़कों, आवासीय, अनावासीय भवनों, ग्रामीण संपकर् मागोर्ं, रू. 50 लाख से अधिक लागत की विशेष मरम्मत, नवीनीकरण, सौन्दयीर्करण के कायोर्ं की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में जन-प्रतिनिधि से चचार् कर प्राथमिकता के कायर् तय कर कायर् योजना में शामिल कर मुख्यालय भेजा जाए, संबंधित विभाग के अभियंता निरंतर फॉलोअप कर प्राथमिकता वाले सेतुओं, सड़कों को स्वीकृत कराकर कायर् कराएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उपलब्ध बजट से जहां कहीं भी सड़कों पर गड्ढे हों उन्हें तत्काल भरवाया जाये, जनपद का प्रत्येक सम्पकर् मागर् गड्ढा रहित हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित कायर्दायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि निमार्ण कायोर्ं में समयबव्द्धता, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, धनराशि उपलब्ध होने के बाद यदि किसी कायर् को समय से पूणर् न किया गया तो संबंधित विभाग के अभियंता की जिम्मेदारी तय होगी।उन्होंने कहा कि गत वषर् जनपद में सड़कों की मरम्मत, गड्ढा मुक्त आदि के लिए जो धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई थी, उससे कराए गए कायोर्ं की सूची जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं ताकि उनका सत्यापन कराया जा सके।
लोक निमार्ण मंत्री ने पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री की मांग पर कहा कि शिकोहाबाद-मैनपुरी-भोगांव राजमागर् पर किलोमीटर 42 पर जरामई से ललूपुर तक, एन.एच.-01 को एन.एच.-02 से जोड़ने हेतु बाईपास की कायर् योजना, डी.पी.आर. तत्काल तैयार की जाए और तत्काल मुख्यालय भेजी जाए, इसे प्राथमिकता पर स्वीकृत कराकर मैनपुरी में बाईपास का निमार्ण कराया जाए ताकि आमजन को जाम से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि केन्द्र, प्रदेश की दोनो सरकारें मिलकर सेतु निगम से चचार् कर 02 रेलवे ओवर ब्रिज, 01 सेतु का निमार्ण होगा, भूमि अधिग्रहण होगा, 02 हाई-वे एन.एच.-1, एन.एच.-2 को जोड़ने वाला एक मागर् बनेगा इसके लिए आगे की रूपरेखा तैयार कर केन्द्र सरकार से बात करके योजनाओं को धरातल पर लाने का कायर् किया जाये। पयर्टन मंत्री, विधायक भोगांव द्वारा मैनपुरी-भोगांव रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निमार्ण कराये जाने की मांग पर कहा कि उक्त कायर् को प्राथमिकता वाले कायोर् में शामिल कर कायर्योजना बनायी जाये। जिलाधिकारी ने लोक निमार्ण मंत्री से कहा कि जन-सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत सिंधिया तिराहे से करहल चैराहे तक के रोड, शीतला देवी मंदिर से घंटाघर चैराहे तक के मागर् का जीणार्ेद्धार कराया जाए, भैरव मंदिर पुलिया के निमार्ण के साथ ही ट्रांजिस्ट हॉस्टल को सकिर्ट हाउस घोषित कराया जाए, जिस पर उन्होंने उक्त सभी प्रस्तावों को कायर् योजना में शामिल कराए जाने के निदर्ेश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पयर्टन मंत्री, विधायक भोगांव, अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को भी कायर् योजना में शामिल किया जाए।
लोक निमार्ण मंत्री ने जनपद में विभिन्न मागोर्ं के
चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण के कायोर्ं की समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुसमरा- रामनगर- सौंरिक मागर् जो 2020 में स्वीकृत हुआ था, उक्त 40 किलोमीटर लंबे मागर् का निमार्ण 50 करोड़ की लागत से होना था और यह कायर् मई 22 में पूणर् होना था लेकिन अभी तक कायर् पूणर् नहीं हुआ है, जानकारी करने पर पाया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल शिफ्ट करने में विलंब के कारण कायर् पूणर् नहीं हो सका है जबकि माचर् 21 में विद्युत विभाग को पोल शिफ्ट हेतु धनराशि भी अमुक्त की जा चुकी है, इस पर उन्होंने कायर्दायी संस्था के अभियंता को निदर्ेशित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक कराना सुनिश्चित करें और तत्काल विद्युत पोल शिफ्ट कराकर मागर् का कायर् पूणर् कराया जाए साथ ही विलंब के लिए उत्तरदायित्व निधार्रित किया जाए।
उन्होंने भोगांव-शिकोहाबाद मागर् पर घिरोर के पास कुछ स्थान पर अवरोध होने के कारण कायर् अधूरा पाए जाने पर कायर्दायी संस्था के अभियंता से कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ उक्त समस्या का समाधान कराएं और तत्काल निमार्ण कायर् पूणर् करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय जागीर को दो लेन चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कायर् में हो रहे विलंब पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी कायर् विद्युत पोल शिफ्ट, पेड़ कटान के कारण बाधित न हो, संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पोल शिफ्ट, पेड़ कटान का कायर् प्राथमिकता पर कराया जाए।
उन्होंन सैफई-पतारा कि.मी. 19 पर रतिभानपुर रजवाहे पर लघु सेतु एवं पहुंच मागर्, मद्दापुर से मिजार्पुर मागर् पर लघु सेतु एवं पहुंच मागर् के कायोर्ं में अभी तक टेंडर, वाण्ड की कायर्वाही न किए जाने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय कर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए साथ ही आगामी 02 दिन में टेंडर, वाण्ड का कायर् पूणर् कराकर कायर् प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने शीतला देवी मंदिर के समीप ईसन नदी पर बने सेतु के संपकर् मागर् का कायर् भी तत्काल पूणर् कराए जाने के निदर्ेश देते हुए कहा कि मागर् निमार्ण में जो भी बाधाएं हैं, उन्हें तत्काल दूर कराकर संपकर्
मागर् का कायर् पूरा कराया जाए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वषर् 2007 मे किशनी, करहल, बेवर में अग्निशमन केंद्र एवं आवासीय भवन स्वीकृत हुए थे, जिनका कायर् अभी तक पूणर् नहीं हो पाया है, जानकारी करने पर परियोजना प्रबंधक निमार्ण निगम ने बताया कि पाया कि अग्निशमन केंद्रों के निमार्ण हेतु वषर् 2008 में भूमि का आवंटन हुआ और 2009 में 2007 की स्वीकृत दर पर कायर् प्रारंभ हुआ, कॉस्ट रिवाइज होने के कारण फलस्वरुप कायर् पूणर् नहीं हो सका, इस हेतु शासन स्तर से लगातार बजट रिलीज हेतु पत्राचार किया जा रहा है, जल्द ही बजट अवमुक्त होने की संभावना है, बजट होने के पश्चात 06 माह में कायर् पूणर् कर दिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान विधायक भोगांव, पूवर् मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, मुख्य अभियंता लोक निमार्ण एस.के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निमार्ण डी.एन.राम, अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण, परियोजना प्रबंधक निमार्ण निगम, सेतु निगम के अभियंता आदि उपस्थित रहे।