August 10, 2025

मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से सैनिक स्कूल के निमार्णाधीन हॉस्टल का निरीक्षण किया

 मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से सैनिक स्कूल के निमार्णाधीन हॉस्टल का निरीक्षण किया

हॉस्टल में निमार्णाधीन कार्य मे प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवक्ता को भी जाचा

मैनपुरी:(दिलनवाज)- लोक निमार्ण मंत्री जितिन प्रसाद, पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से सैनिक स्कूल मे रू. 525 लाख की लागत से 120 क्षमता के निमार्णाधीन हॉस्टल का स्थलीय निरीक्षण के दौरान कायर्दायी संस्था निमार्ण निगम के परियोजना प्रबंध को निदर्ेशित करते हुये कहा कि कायर् की गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, निमार्ण कायर् में प्रयोग की जा रही ईंट, सरिया दोयम दजर्े की है, दीवारों पर कई जगह सीलन भी है, इस ओर ध्यान दिया जाए, जहां-जहां कमियां हैं, उसे तत्काल दूर कराकर छात्रावास का कायर् पूणर् कराकर सैनिक स्कूल को हैंडओवर करें ताकि सैनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को निवास संबंधी कोई कठिनाई न हो। उन्होने निरीक्षण के दौरान कहा कि सैनिक स्कूल 2015 में स्वीकृत हुआ था लेकिन अभी भी लगभग 04 प्रतिशत से अधिक कायर् अपूणर् है, जानकारी करने पर परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि रिवाइज स्टीमेट स्वीकृति में देरी होने के कारण कायर् में विलम्ब हुआ है, अब धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, आगामी 02 माह में शत-प्रतिशत कायर् पूणर् कर लिया जायेगा। उन्होंने अजर्न सिंह ब्लॉक में रह रहे छात्रों से संवाद कर फीडबैक लिया।


पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री ने सैनिक स्कूल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाय सैनिक स्कूल के लिये वह सभी सुविधायें प्रदान की जायें जो एक सैनिक स्कूल में होनी चाहिये, स्कूल में किसी भी प्रकार सुविधाओं की कमी न रहे। उन्होंने कायर्दायी संस्था के अभियन्ता को निदेर्शित किया कि वह कायर् में तेजी लाये और पूणर् गुणवत्ता के साथ सैनिक स्कूल का कायर् समय से पूरा करायें, सितम्बर के अंत तक निमार्णाधीन हाॅस्टल का कायर् पूणर् करायें, गुणवत्ता, फिनिशिंग, क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, ब्लाॅक प्रमुख जागीर, घिरोर, मुनेष चैहान, सत्यपाल सिंह के अलावा पाटीर् के अन्य पदाधिकारी, कायर्दायी संस्था के अभियंता, प्रधानाचायर् सैनिक स्कूल लेफ्टिीनेन्ट कनर्ल अग्निवेश पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, क्षेत्राधिकारी नगर विजय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Bureau