खनन माफिया मस्त खनिज विभाग पस्त,खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक हुआ खनिज विभाग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बुंदेलखंड के खनन माफियाओं को ना तो सरकार का खौफ है ना जिले की सीमा का , आलम यह है एक जिले में पट्टे का आवंटन कराने के बाद खनन कारोबारी दूसरे जिले में भी खनन का काम कर रहे हैं ताजा मामला झांसी और हमीरपुर की सीमा पर स्थित बेतवा नदी के धमनोड़ घाट का है , यहां पर पट्टा धारक को हमीरपुर जिले में बालू निकालने का ठेका मिला हुआ है जबकि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए नदी के झांसी जिले वाले हिस्से से भी बालू का खनन कर रहा है राजनीतिक रसूख और अफसरों की मिलीभगत के कारण खनन कारोबारियों के खिलाफ कोई भी अफसर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है दूसरी ओर खनन कारोबारी स्थानीय माफियाओं को अपने साथ लेकर नदी के अस्तित्व को चुनौती देने में जुटे हैं ,