August 9, 2025

कृषकों को दलहन के बीज की वितरित की गई मिनी किट

 कृषकों को दलहन के बीज की वितरित की गई मिनी किट

मैनपुरी:(दिलनवाज)- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, विधायक भोगांव, पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था की समीक्षा से पूर्व मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को रू. 43 लाख, मुख्यमंत्री खेत-खलियान अग्निकांड के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को रू. 89 हजार 90, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के 10 लाभार्थियों को क्यू-आर कोड, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05-05 लाभार्थियों को गृह प्रवेश, चाबी वितरण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के 05 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, ग्रामोद्योग विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक चाक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत दलहन घटक में 10 कृषकों को मूंग, उर्द बीज मिनी किट एवं राजस्व विभाग की योजनातर्गत 05 व्यक्तियों को घरौनी उपलब्ध कराते हुये कहा कि प्रदेश सरकार किसान, नौजवान, बेराजगार, गरीब-मजदूर के सर्वागींण विकास के लिए कृत-संकल्पित है और विकास की दौड़ से वंचित व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाकर उन्हें ससम्मान जीवन जीने का हक प्रदान कर रही है।


          मंत्री समूह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत दलहन घटक में कृषक मेघसिंह, कांतिदेवी, राज कुमार, राजरानी, गौरी शंकर, दया शंकर, धीरेन्द्र, रामवीर सिंह, राम कुमार, संजय सिंह, रमेश सिंह को मूंग, उर्द बीज मिनी किट, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अनीता, राघवेन्द्र, संतोष कुमार, कमला, संध्या को, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत खुशबू, ममता देवी, वंदना, दीपिका वर्मा को आवास की चाबी, ग्रामीण आवासीय अभिलेख येाजना के तहत खेतपाल, राम नरेश, विमल कुमार, मातादीन, इन्द्रपाल को घरौनी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत अजय गोस्वामी, रामाधार, इस्तकार खान, रजनी पाण्डेय, राजेन्द्र को 10-10 हजार रू., इशरार, अंकित कुमार गोस्वामी, राम विकास, आशा चौहान को 20-20 हजार रू. के स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत शुभम तोमर, सुनीता, जगदीश चक, करूणेश कुमारी को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, जिला ग्रामोद्योग की योजना के तहत ऊषा देवी, मुनेश, सुखवीर, शीलेन्द्र कुमार, सतीश चन्द्र को इलैक्ट्रॉनिक चाक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत नीतू सिंह को नॉन वूवेन बेग्स हेतु रू. 18 लाख, आरती सागर को ब्यूटी पार्लर हेतु रू. 02 लाख, अनार सिंह को ऑयल उद्योग हेतु रू. 08 लाख, सोबरन सिंह को सटरिंग सेवा कार्य हेतु रू. 10 लाख एवं जब्बार अली को वस्त्र सिलाई, कढ़ाई एवं जरी-जरदोजी हेतु रू. 05 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराये।  
       

   मंत्री समूह द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि जनपद के सभी 14 थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाइड, महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना की गयी है, एंटी रोमियो स्क्वाइड द्वारा निरतंर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, अब तक 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है, मिशन शक्ति के तहत 62 बीट का गठन किया गया है, जो गांव-गंाव जाकर महिलाओं, बालिकाओं से फीडबैक ले रही हैं, 09 माफियाओं को चिन्हित कर 02 की सम्पत्ति कुर्क की गयी है, पॉक्सो एक्ट में 16 को आजीवन कारावास की सजा हुयी है, दंबग, शातिर प्रवृत्ति के लोगों, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूव्द्ध निरतंर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, अवैध टैक्सी स्टेण्ड, बस स्टेण्ड का संचालन पूरी तरह बंद कराया जा चुका है।
           

  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Bureau