August 8, 2025

बंगला मस्जिद में आयोजित हुआ मिलाद शरीफ का कार्यक्रम

 बंगला मस्जिद में आयोजित हुआ मिलाद शरीफ का कार्यक्रम

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-बिसवां जहागीराबाद क्षेत्र के उत्तर मोहल्ला बंगला मस्जिद में जलसा/मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। शान्ति पूर्ण जलसा संपन्न हुआ। आयोजित जलसा ए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना हाशिम गदीयानवी,मौलाना शफीकुल हक जहागीराबादी, मुफ्ती सिराज, मौलाना मो० अजीजुर्रहमान, मौलाना ताजकीर आलम, मौलाना जकी अहमद, कारी जीशान, मौलाना अहमद मिजांन, मौलाना निसार अहमद ने अपने विचार व्यक्त किए । जलसा में आए मौलानाओं ने वर्तमान समाज में शिक्षा की अहमियत , मुआयरों में कैसे सुधार लाया जाए , इसला हेमा सरा सहित वर्तमान समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के विषय में अपने – अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सुभारंभ तिलावत ए कुरआन के साथ किया गया । जलसा ए कार्यक्रम में सरपरस्त अफजाल कौसर बिसवा रहे ।
इस मौके पर डा. फुरकान अहमद अंसारी (सऊदी), जैद फुरकान अंसारी, मो. सुहैल, रजी अहमद, डा. वसीक, लुकमान, इरफान, तंजीम, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in