March 15, 2025

प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर अधेड़ की गला दबा कर हत्या

 प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर अधेड़ की गला दबा कर हत्या

कासगंज:(जुम्मन कुरेशी)– यूपी के कासगंज में प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर नामजद आरोपियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक और आरोपियों के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। जिसको लेकर चार आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।

आपको बतादें कि ये पूरा मामला कासगंज जनपद के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मोती का है। जहां के रहने वाली 50 वर्षीय राम खिलाड़ी बीती रात खाना खाने के बाद अपनी छत पर आराम कर रहे थे।


उसी समय गांव के ही रहने वाले चार आरोपी सत्यवीर सिंह, संजू, नीरेश और कैलाश ने उन्हें आवाज देकर किसी काम के बहाने नीचे बुलाया। जब नीचे उतर के आए तो उनको दीवार के सहारे सटाकर चारों नामजदों उनकी मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनको देखकर आरोपी भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने इस पूरे मामले में चारों नामजदों के खिलाफ थाना ढोलना कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।

Bureau