जमीन के उचित मुआवजे को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महारजगंज/उत्तर प्रदेश:(गुलाम गौस)-यूपी के महाराजगंज में ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जमीन के उचित मुआवजे की मांग की। आपको बता दें कि गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है गोरखपुर और सोनौली के बीच में पड़ता है ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग यहां के ग्रामीणों का कहना है कि । हमें भू-अध्याप्ती अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया था कि जिसमें भू अधिग्रहण संबंधी लिखा गया था हमें अपना भूमि देने में कोई गुरेज नही है। हमें अगर देश के विकास के लिए आप अपना भूमि देना है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमें हमारे जमीनों का उचित मूल्य तो दिया जाए हमें वहां पर हमारे जमीनों का 30,000 रुपया डिसमिल के हिसाब से एन एस वालों के तरफ से हमें पेमेंट किया जा रहा है जो कि बहुत ही कम है आजकल इस रेट पर आपको जमीने कहां मिलेंगी और जो इनका पुराना रिकॉर्ड बोल रहा है उस रिकॉर्ड के हिसाब से हमें ₹7100 प्रति वर्ग मीटर का पेमेंट हमें होना चाहिए। जो कि हमें नहीं दिया जा रहा है।