विद्युत विभाग के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने बिसवां तहसील परिसर में धरना देकर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है। कि प्रदेश में ग्रामीण गरीबों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कहीं कहीं पूरी बस्ती की बिजली सप्लाई काट दी गयी है। नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं दिया जा रहा है। एवं अचानक 40-50 हजार रूपये का बिल भेजकर सदमा पहुँचाया जा रहा है।विद्युत केन्द्रों पर कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि बिजली बिल 2022 वापस लिया जाए एवं बिजली का निजीकरण बंद किया जाए व दिल्ली पंजाब की तरह कृषि कार्य के लिए मुफ्त व सभी के लिए 300 यूनिट बिजली दी जाए बकाया वसूलने में प्रताड़ना बंद कर कनेक्शन कट करना रोका जाए।इसके अतरिक्त रसूखदारों व सरकारी संस्थाओं के बकाया बिल की वसूली व कनेक्शन एवं मीटर जोड़ने में भ्रष्टाचार बंद करने एवं जमानिया तहसील क्षेत्र में जर्जर तारों को दुरुस्त कराये जाने व गरीबों का बिजली बिल माफ़ करने व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गयी है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संतराम व उनके साथी मौजूद रहे।