नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के विरुद्ध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के स्योहारा मुस्लिम समाज के आराध्या हुज़ूर पाक पर भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा का टीवी पर दिया गया बयान व नवीन जिंदल का विवादित ट्वीट ने अब देश भर को मुसीबत और नफरत के बीच बांट कर रख दिया है,दोनों ही नेताओ पर कार्यवाही की मांग को लेकर देश भर से मांग उठ रही है।
इसी बीच आज नगर से तमाम राजनैतिक व गैर राजनीतिक लोगों ने शांतिपूर्ण रूप से जाकर एसडीएम को एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा, जिसमे मांग उठाते हुए कहा गया है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जानबूझकर मुस्लिम समाज की भावनाओ को उकसाने के लिए टीवी डिबेट में हुज़ूर पाक स.अ वसल्लम को लेकर ज़हरीला बयान दिया है इसके अलावा भाजपा के ही मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी इसी तरह की हरकत करते हुए ट्वीट के माध्यम से ज़हर उगला है जिसको लेकर मुल्क भर के मुस्लिम समाज मे दोनों नेताओं को लेकर रोष व गुस्सा है और करोड़ो मुस्लिमो की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उक्त दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए।
इस मौके पर शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी,पूर्व विधायक नईम उल हसन,चेयरमैन पुत्र इमरान अख़्तर, आप नेता शेख फैसल वारसी,सपा नेता एड.शमशाद सैफी,खलीक चोधरी, फैसल हिलाल,एड,महफूज़ चौधरी, शादाब त्यागी,मौलाना अरशद हक्की व तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।