August 13, 2025

नगरपालिका कर्मियों द्वारा ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 नगरपालिका कर्मियों द्वारा ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा ई रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध बसूली और अभद्रता को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में सैकड़ों ई रिक्शा चालकों ने ई रिक्सों से पटियाली तहसील पहुंचकर एसडीएम प्रेम नारायण सिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और जिसके माध्यम से अवैध बसूली और अभद्रता का ई रिक्शा चालकों ने पुरजोर विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गंजडुंडवारा नगर के गांधी पार्क में समस्त ई रिक्शा चालक हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

आपको बता दें कि कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में समस्त आज ई रिक्शा चालक सहावर रोड स्थित बाउंड्री सुजावलपुर पहुँचे। जहाँ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने बैठक कर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा ई रिक्शा चालकों से 500 रूपये वसूल किये जाने व चालको से अभद्रता करने का विरोध प्रदर्शित किया। इसके बाद सैकडों ई रिक्शा चालक अपने अपने ई रिक्शों के साथ अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में एसडीएम पटियाली प्रेमनारायण सिंह के कार्यालय पहुँचे। जहां उन्होंने एसडीएम को अपना चार सूत्रीय ज्ञापन दिया। वहीं ई रिक्शा चालकों ने अवैध बसूली रोकने व नगरपालिका कर्मियों द्वारा की जा रही अभद्रता पर तुरंत लगाम लगाये जाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में चालक अपने ई रिक्शा सहित मौजूद रहे।

इस मामले पर एसडीएम पटियाली प्रेम नारायण सिंह ने बताया गंजडुंडवारा के ई रिक्शा चालकों ने आज हमें एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि गंजडुंडवारा नगर पालिका कर्मियों द्वारा ₹500 की वसूली की जा रही है और उनके ई रिक्शा के टायरों की हवा भी निकाल दी जाती है। इस संबंध में नगर पालिका के ईओ को लिखकर भेजा जाएगा जो भी इसमें सही होगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Bureau