September 19, 2025
Breaking

वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की

 वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–कचहरी पर आए दिन लगने वाले जाम तथा अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं को लेकर आज जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की। संघ के कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि कचहरी पर आए दिन जाम लग जाता है, जिसके कारण अधिवक्ताओं के समय से कचहरी पहुंचने में तमाम समस्याएं सामने आती हैं। कई बार अधिवक्ताओं की तारीखें भी छूट जाती हैं। उन्होंने मांग की कि कचहरी परिसर से एक निर्धारित दूरी पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, ताकि अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को किसी तरह की आवागमन में कोई समस्या न हो।

Bureau