August 9, 2025

संचारी रोगों पर बैठक दि. 29 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

 संचारी रोगों पर बैठक दि. 29 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

मैनपुरी:(दिलनवाज)- मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि आगामी माह जुलाई 2022 में (संचारी रोग नियंत्रण अभियान दि. 01 जुलाई से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान दि. 16 जुलाई से 31 जुलाई) को आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कायर्वाही हेतु विभिन्न विभागों के कायर् एवं दायित्व निधार्रण करते उनके सहयोग से गतिविधियों का संचालन किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में जनपद स्तरीय द्वितीय अन्तविर्भागीय बैठक आयोजन के क्रम में दि. 29 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 05 बजे जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in