August 10, 2025

गरौठा बजरंग धर्मशाला में की गई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की मीटिंग संपन्न

 गरौठा बजरंग धर्मशाला में की गई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की मीटिंग संपन्न

गरौठा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज गरौठा बजरंग धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की एक मीटिंग संपन्न हुई इसमें संगठन के हमारे एक मौठ के पत्रकार साथी पर खबर चलाने पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से मुकदमा लिखने पर आज सभी पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी गरौठा को दिया एवं मीटिंग में निर्णय लिया गया अगर एक सप्ताह के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार साथी जिले स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे इस मौके पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी राम कुमार सिंह ने बताया किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न किया गया तो संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे कितनी बड़ी लड़ाई लड़ना पड़े इस मौके पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी बाला दिन राठौर राजेश सिंह परिहार राजेंद्र बुंदेला कमला कांत शर्मा राजीव परमार दीपक सिंह यादव हजरत मंसूरी मानवेंद्र सिंह यादव रिंकू यादव राजकुमार तिवारी समद खान कौशल किशोर संदीप श्रीवास्तव हेमंत यादव रिंकू सेंगरआदि पत्रकार मौजूद रहे बाद में सभी का आभार राजकुमार मिश्रा ने किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in