September 19, 2025
Breaking

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बैठक सम्पन्न

 प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बैठक सम्पन्न

अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिये प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का बढ़ाया गया दायरा

अतरौली में कॉमन सर्विस सेंटर, गनियावली में राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के प्रस्ताव की स्वीकृति

गंगीरी के जिरौली, पिपलोई, ऊतरा और बिजौली दादों में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज स्थापना का भेजा जाएगा प्रस्ताव

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को मजबूत एवं शिक्षित बनाने और ऐसे क्षेत्रों में समेकित विकास के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का दायरा और व्यापक कर दिया गया है, इससे योजनाओं के सफल संचालन में आसानी हो रही है। दायरा व्यापक कर दिए जाने से स्वास्थ्य, कौशल विकास, पेयजल, खेलकूद, स्वच्छता, शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं बड़ी आसानी से स्वीकृत हो रहीं हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि योजना के तहत ऐसे ग्राम जहां 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी निवासरत है और वह सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर में राष्ट्रीय मानक से कम हैं, ऐसे क्षेत्रों में विकासोन्मुखी परियोजनाओं के माध्यम से विकास कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अतरौली में कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम गनियावली में राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, गंगीरी के ग्राम जिरौली, पिपलोई, ऊतरा और बिजौली के ग्राम दादों में 1-1 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव शासन में भेजा जाना है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने पूर्व में अनुमोदित एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय हाई स्कूल भुजपुरा एवं रोरावर में स्कूल भवन निर्माण कराए गए हैं। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में भौगोलिक लाइब्रेरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। तीनों भवनों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय विधायिका श्रीमती मुक्ता संजीव राजा को साथ ले जाकर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कराया जाए। बैठक में माननीय विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, एलडीएम अनिल कुमार सिंह समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in