September 19, 2025
Breaking

मीनू त्यागी और उसके ससुर राजवीर त्यागी की 50 लाख रूपये का मकान कुर्क

 मीनू त्यागी और उसके ससुर राजवीर त्यागी की 50 लाख रूपये का मकान कुर्क

चरथावल/मुजफ्फरनगर:– 50 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्रशासन ने चरथावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे कुख्यात विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी और उसके पिता राजवीर त्यागी का पावटी खुर्द का मकान कुर्क कर लिया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने तहसीलदार सदर को अचल संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया। पुलिस की मौजूदगी में राजवीर को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) का नोटिस दिया। ढोल बजवाकर मकान के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया।


रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह और सीओ सदर हेमंत कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ पावटी गांव पहुंचे। थाने की हिस्ट्रीशीटर मीनू त्यागी और उसके ससुर राजवीर सिंह के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम समाज विरोधी क्रियाकलाप के तहत आवासीय भूखंड कुर्क करने की कार्रवाई की। गांव में 367.50 वर्ग मीटर भूखंड में बने तीन मंजिला आवासीय भवन, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है, को कुर्क कर लिया। नायब तहसीलदार राजकुमार ने कुर्की की कार्रवाई की।

Bureau