पीएसी जवानों का हुआ निशुल्क मेडिकल परीक्षण कर दवायें की गयीं वितरित

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– जनपद में राजगढ़ स्थित 33वीं वाहिनी पीएसी में यथार्थ सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल द्वारा सेनानायक के० पी० यादव के निर्देशन में निशुल्क मेडिकल परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। उप सेनानायक प्रमोद कुमार एवं सह सेनानायक राहुल पांडे द्वारा फीता काटकर विधिवत परीक्षण कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें पीएसी केंपस में रहने वाले जवान उनके परिवारीजन एवं अधिकारियों ने अपना परीक्षण कराया।
इस कैंप में यथार्थ हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ० विपिन भारद्वाज, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० सुजीत सिंह एवं दंत चिकित्सक डॉ० शशांक सेठ ने सभी का मेडिकल परीक्षण किया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराया। अंत में सभी का आभार सहायक सेनानायक राहुल पांडे ने व्यक्त किया।