August 8, 2025

तालाब की नापतोल हुई शुरू, तालाब पर 24 लोगों का अवैध रूप से अतिक्रमण,सभी के विरुद्ध हो गी विभागीय कार्रवाई

 तालाब की नापतोल हुई शुरू, तालाब पर 24 लोगों का अवैध रूप से अतिक्रमण,सभी के विरुद्ध हो गी विभागीय कार्रवाई


बिछवा/मैनपुरी:–विकास खंड मैनपुरी के गांव करीमगंज में गाटा संख्या 2852 में साढे ग्यारह वीघा का एक तालाब तालाब अभिलेखों में दर्ज है धीरे-धीरे ग्रामीणों ने तालाब पर कब्जा करना शुरू कर दिया मकान बनाने के साथ शौचालय व कूड़ा कचरा डालकर तालाब को धीरे-धीरे कम कर दिया है वर्तमान में चार से पांच बीघा ताला भी मौजूद है ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की जिस पर दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर छापी तो शनिवार को तालाब की नाप तोल व अवैध अतिक्रमण कर्मचारियों अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है।


शनिवार को लेखपाल सुमित कुमार ने टीम के साथ करीमगंज तालाब की नाप तोल शुरू की गांव के लोगों ने भी इस नापतोल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चारों तरफ से नापतोल शुरू कराई गई तेज धूप के साथ ही तालाब को नापने का उत्साह ग्रामीणों में काफी तेज से दिखा। करीमगंज सड़क से नापतोल का कार्य प्रारंभ हुआ जिसके बाद गांव के काफी अंदर तक तालाब की दूरी नापी गई जिस पर गांव के 24 लोगों ने धीरे-धीरे कूड़ा कचरा डालकर व घर बनाकर तालाब के रखने को कम कर दिया है।

गांव निवासी राधेश्याम दुबे कौशल किशोर महेंद्र सुमन नन्नू राठौर रुजान्थी रामअवतार विनोद जागेश्वर मोतीलाल समीर ओमवीर श्री कृष्ण राघवेंद्र प्रदीप कुमार नीरज रामनरेश भूरे अशोक राजपाल पंकज ग्या प्रसाद सुखराम पारथ आदिलोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है सभी को सूचना अंकित कराई गई है साथ ही लेखपाल ने ग्रामीणों के सामने ही इस अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर उसे सार्वजनिक कर दिया है साथी इनके विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है साथ ही पहले से ही कई लोगों के पर कार्यवाही हो चुकी है उस फाइल को भी उच्च अधिकारियों को दिखाया जाएगा।

Bureau