पिछले 3 दिन से अँधेरे में डूबा है मृतक मयंक का गांव
अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ के थाना जवां क्षेत्र गांव हैवतपुर में 19 नवंबर को बिजली की तार टूटकर 4 वर्षीय मयंक पुत्र बौला उर्फ़ कमल के ऊपर गिर गया था। जिसमे उसकी मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बरौली मोड़ पर शव सड़क पर रखकर जाम व् प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शान्त हुए थे। लेकिन उसी दिन से हैवतपुर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है। पूरा गांव और आसपास के क्षेत्र में लोग पीने के पानी को तरस गए हैं। क्षेत्र के एसडीओ निशांत ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लाइन मैन से मारपीट की थी जिसके कारण कर्मचारी लाइन सही करने नहीं पहुँच पाए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र की लाइन सही करा दी जाएगी।