March 15, 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मौलाना तौकीर रज़ा तिरंगा यात्रा को लेकर मैं प्रशासन को अपनी बात नहीं समझा पाया।

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मौलाना तौकीर रज़ा तिरंगा यात्रा को लेकर मैं प्रशासन को अपनी बात नहीं समझा पाया।

तिरंगा यात्रा को लेकर मौलाना का बयान : प्रशासन को मैं अपनी बात नहीं समझा पाया: तौकीर रजा

संविधान को सीने से लगाकर मौलाना ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब,

मीडिया सरकार के लिए कर रही काम : मौलाना तौकीर

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– इत्तेहाद ए मिल्लत कॉन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपनी तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि वह प्रशासन को अपनी बात समझा नहीं पाए । वह शांति के साथ अपनी तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे। वह कोई नारा नहीं लगाते, वह तो सड़क के किनारे चलकर अपनी यात्रा करते। वह पुलिस के इकबाल की बात करते , अफरातफरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते है। महामहिम राष्ट्रपति एक महिला होने के नाते उनकी बात को गंभीरता से लेती इस लिए वह तिरंगा यात्रा के जरिए महामहिम तक अपनी बात पहुंचना चाहते हैं।

मौलाना तौकीर रज़ा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें परमिशन मिल जाएगी तो 15 लोगों के साथ 20 मार्च को शांति के साथ दिल्ली जाएंगे। उनकी कोशिश है कि देश में एकता और भाईचारा बने रहे ।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सिमी के साथ अन्य संगठनों पर सरकार ने पाबंदी लगाई है उसी तरह अन्य आतंकी संगठनों पर भी पाबंदी लगाना चाहिए जो देश में नफरत फैला रहे हैं। तौकीर रजा ने यह भी सरकार से मांग की है कि जुनैद और नासिर के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए , मौलाना ने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों के घर पर भी बुलडोजर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म विशेष के यहां एक तरफा कार्रवाही होती है तो उसका कड़ा एतराज किया जाएगा।

आपको बता दे कि मौलाना तौकीर रजा ने कुछ रोज़ पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के तिरंगा यात्रा निकालने का एलान किया था। मौलाना का कहना था कि उनके इस तिरंगा यात्रा का उद्देश देश में चलाई जा रही नफराती सोच के खिलाफ कार्रवाई कराना था जिस तरह कुछ संगठनों द्वारा समाज में नफरत की खाई खोदी जा रही है वह उस खाई को पाटने के लिए तिरंगा यात्रा के जरिए एक कोशिश कर रहे हैं पर प्रशासन ने धारा 144 जिले में लागू होने के चलते मंगलवार रात से मौलाना सहित चार लोगों को नजरबंद कर दिया था और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा।

मौलाना दोपहर को मीडिया से मिलने आये

इसी दौरान मौलाना तौकीर रजा दोपहर को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अपने घर से मीडिया से बात करने के लिए नीचे भी आये पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाते हुए उनके मीडिया से बातचीत करने पर विराम लगा दिया । बाद में तय हुआ मौलाना साढ़े चार बजे मीडिया से बातचीत करेंगे। इस दौरान मौलाना तौकीर रज़ा खान अपनी तिरंगा यात्रा को रोकने से भी नाराज नज़र आए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in