November 15, 2025
Breaking

मऊ मानिकपुर ने 55 किसानों को बीज वितरण किया

 मऊ मानिकपुर ने 55 किसानों को बीज वितरण किया

चित्रकूट/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इरफान खान)–उद्यान विभाग द्वारा जनपद के विकासखंड मऊ में चयनित मॉडल ग्राम गढ़वा में माननीय विधायक मऊ मानिकपुर की अध्यक्षता में जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत शंकर साग भाजी विकास कार्यक्रम के तहत शंकर टमाटर शंकर लौकी शंकर खीरा शंकर करेला के बीजों का वितरण किया गया जिसमें लगभग 55 किसानों को बीज वितरण हुआ श्री आशीष कटियार जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को ग्राम गढ़वा में मिर्च हेतु एक एफपीओ बनाने बनाने का सुझाव दिया गया माननीय विधायक द्वारा ग्राम गढ़वा के किसानों की समस्याओं सुनी और जिला उद्यान अधिकारी चित्रकूट से उनके निदान करने का निर्देश दिया इस अवसर पर श्री रवि त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि श्री उदित नारायण त्रिपाठी राजीव जी जय भारत जी ग्राम प्रधान श्री केसरी सिंह रामयश व उद्यान विभाग के श्री अवधेश मिश्रा वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक श्री पीयूष कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक श्री शशांक कुमार श्री राजकुमार वाह संजय आदि मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in