सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)– सब्जी मंडी में लगी भीषण आग,चार दुकानों सहित लाखों का माल जल कर ख़ाक,थाने से चन्द क़दमों की दूरी पर पर है सब्जीमंडी,फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुँचने से पहले सब कुछ ख़ाक,दुकानदारों का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई,मौदहा कोतवाली कसबे का मामला।