प्रिंटिंग की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का माल हुआ जलकर खाक

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रिंटिंग की दुकान में कल रात भीषण आग लग गई जिसकी वजह से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव गेट बाहर पलक गार्डन के पास श्रद्धा प्रिंटिंग नाम की एक दुकान है जिसमें कपड़े की थैला आदि प्रिंट किए जाते हैं श्रद्धा प्रिंटिंग के मालिक कमल सिंह ने बताया कि कल रात दुकान में अचानक आग लग गई मकान मालिक ने उनको सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है वो रात लगभग 12:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे तत्काल पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाती तब तक लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया था कमल सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में कपड़े के थैले केरी बैग आदि प्रिंट किए जाते हैं इन्हीं का माल दुकान में भरा हुआ था जो सब जलकर पूरी तरह से राख हो गया फिलहाल आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग सका है लेकिन कमल सिंह के अनुसार उनकी दुकान में 4 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया है