संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की हुई मौत

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की हुई मौत,
चारपाई पर अपनी ससुराल में मृत अवस्था में मिली विवाहिता,
दो साल पूर्व हुई थी मृतका काजल की शादी,
अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर में है मृतका काजल मायका,
परिजन लगा रहे ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप,
फोरेंसिक टीम के साथ क्षेत्राधिकारी पहुंचे मौके पर,
सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव का मामला।