किसानों को रोककर मंडी सहायक मांग रहे पैसे, वीडियो वायरल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– जिले में किसान अपनी फसल किसी भी मंडी में बेच सकते हैं। जहां से उनको लगे कि किसानों को फसल का अच्छा दाम मिलेगा। किसानों को फायदा होगा। ऐसा आश्वासन किसानों को लगातार मिलता चला आ रहा है। लेकिन बुंदेलखंड के झांसी जिले में शायद ऐसा मंडी के अधिकारी और कर्मचारी और पीआरडी के जवान होने नहीं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया में मंडी सहायक मंगल सिंह, पीआरडी के जवान और फसल बेचने जा रहे किसान के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें किसान को चेकिंग के नाम पर मंडी सहायक ने रोककर उससे पैसे की जैसे डिमांड की। किसान आग बबूला हो गया। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किसान मंडी सहायक से कह रहा है कि उसे पैसे क्यों मांगे जा रहे हैं। वीडियो में पीआरडी का जवान भी किसान को धमकाता हुआ दिख रहा है।
मामला मऊरानीपुर तहसील का है। जहां कस्बे के बाहर हाइवे पर मंडी सहायक पीआरडी के जवान के साथ अनाधिकृत रूप से चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान महोबा के हरपालपुर मंडी में अपनी फसल बेचने जा रहे झांसी के किसान को मंडी सहायक ने जबरन रोका। किसान ने अपने सभी कागजात दिखाने के बाद भी जब मंडी सहायक और पीआरडी के जवान किसान पर मऊरानीपुर की मंडी में फसल बेचने का दबाव बनाया।
इस पर किसान आक्रोशित हो गया। किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी सहायक और पीआरडी के जवान जबरन गाड़ी को मऊरानीपुर मंडी ले जाने की बात कह रहे हैं। मऊरानीपुर मंडी नहीं जाने पर मौके पर ही पैसे देकर पूरे मामले को निपटाने का भी दबाव बनाया गया। किसान और मंडी सहायक के साथ-साथ पीआरडी के जवान के बीच जमकर बहस होने लगी। मऊरानीपुर की मंडी में फसल नहीं बेचनी है तो क्यों मऊरानीपुर को नवीन मंडी में जबरन फसल बेचने का दबाव उस पर बनाया गया।
वहीं इस मामले में जब मंडी सहायक मंगल सिंह से बात की गई कि मंडी सहायक को चेकिंग क्यों की जा रही है। इस पर मंडी सहायक मंगल सिंह को जवाब तक देते नहीं बन रहा है। मंडी सहायक से बार-बार पूछा जा रहा है कि आप यहां चेकिंग क्यों कर रहे हैं। इस पर मंडी सहायक जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं।