05 साल से पुराने लंबित वादों की पत्रावलियों चिन्हित कर निस्तारित करें:- जिलाधिकारी

पैमाइश के लंबित पड़े प्रकरणों पर नाराजगी दिखे जिलाधिकारी
उप जिलाधिकारियों व तहसीलदार प्रत्येक कार्य दिवसों में क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करें :- जिलाधिकारी
मैनपुरी:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य दिवसों में क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करें। विद्युत,परिवहन, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, वाणिज्य कर की लंबित आर.सी. को नेतृत्व देकर वसूली कराएं। 05 साल से पुराने लंबित वादों की पत्रावलियों पर लाल फ्लैग लगाकर उन पर साप्ताहिक तिथि देकर प्राथमिकता पर निस्तारित करें। निधार्रित दिवसों को न्यायालय में अवश्य बैंठे, दायरे के अनुसार वादों का निराकरण करें। जिन उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों द्वारा दायरा के सापेक्ष वादों का निस्तारण न किया जाए उन्हें चेतावनी जारी की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि 05 वर्ष से पुराने 46 वाद उप जिलाधिकारी मैनपुरी के यहां, 09 वाद उप जिलाधिकारी करहल के यहां, 74 वाद उप जिलाधिकारी भोगांव के यहां एवं 02 वाद उप जिलाधिकारी किशनी के यहां लंबित हैं। जबकि तहसीलदार किशनी के यहां 12, तहसीलदार घिरोर के यहां 10, तहसीलदार भोगांव के यहां 19, तहसीलदार कुरावली के यहां 01 वाद 5 साल से अधिक पुराना लंबित है। तहसीलदार भोगांव द्वारा माह मई में 05 वर्ष पुराने 05 वाद निस्तारित भी किए हैं। जिस पर उन्होंने तहसीलदार भोगांव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने जनपद की समस्त तहसीलों में 373 पक्की पैमाइश के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदारों को आदेशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर पक्की पैमाइश के प्रकरण निस्तारित किए जाएं। भूमि विवाद के प्रकरण में किसी का पक्षपात न किया जाए। सावर्जनिक भूमि, गरीब- असहाय की भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों,
तहसीलदारों से कहा कि कृषि भूमि आवंटन, आवास भूमि आवंटन के निधार्रित लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए लेखपालों से कृषि, आवास भूमि का सत्यापन कराएं। नवीन परती भूमि का डाटा तैयार कर प्रत्येक तहसील में इस माह के अंत तक कम से कम 01-01 कृषि भूमि, आवासीय पट्टा आवंटित किया जाए। पट्टा आवंटन में महिलाओं को वरीयता दी जाए। पूर्व में आवंटित पट्टों की जांच कर ऐसे पट्टेदार जिन्हें गलत ढंग से पट्टे आवंटित किए गए हैं और वह पट्टे के पात्र नहीं है, के पट्टों को खारिज करने की कायर्वाही करें।
जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, अलोह खनन की वसूली की प्रगति मंडल में सबसे खराब है। संबंधित विभाग के अधिकारी प्रवतर्न कार्य बढ़ाकर निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष मासिक वसूली करें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि विभाग में ओ.टी.एस. योजना लागू है। विद्युत के बकायादारों को एक मुश्त समाधान योजना की जनाकरी देकर उनसे धनराशि वसूली जाये ताकि विद्युत वसूली की प्रगति सुधार सके। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग किसी दशा में न हो। अनाधिकृत वाहन का संचालन प्रत्येक दशा में रोका जाए। अवैध शराब की बिक्री भी न हो, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की जाए।
श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात से पूर्व नाले- नालियों की प्रत्येक दशा में सफाई करायी जाये में कहीं भी पानी रूका न रहे। सड़क के किनारे कहीं भी कूड़ा न डाला जाए। जहां-जहां सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं, उन्हें तत्काल हटवाकर डंपिंग ग्राउंड भेजा जाए। समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने अधीन नगर निकायों में डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था कराएं। डंपिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर उसमें कूड़ा डलवाया जाए। कहीं भी कूड़े के ढेर में आग न लगाई जाए, 01 सप्ताह के बाद यदि सड़क के किनारे कूड़े के ढेर पाए गए तो संबंधित अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाए।
उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में मुख्यमंत्री संदर्भ के 72 प्राथर्ना पत्र, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के 1239, जिलाधिकारी जन-सुनवाई के 399, ऑनलाइन पोटर्ल के 596, तहसील दिवस की 178 एवं पी.जी.पोटर्ल के 99 कुल 2583 शिकायती पत्र अनिस्तारित है। जिसमें सवार्धिक 229 प्राथर्ना पत्र तहसीलदार मैनपुरी, 228 तहसीलदार भोगांव, 191 तहसीलदार घिरोर, 164 तहसीलदार किशनी के यहां निस्तारण हेतु शेष है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 02 दिन में लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण कर आख्या उपलब्ध कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक गणेश प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, नवोदिता शर्मा, कुलदेव, आर.एन. वर्मा, जय प्रकाश, शिव नारायण, वीरेन्द्र कुमार मित्तल, राजस्व अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर राज नारायण त्रिपाठी, उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र कुमार, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी, अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।