घटिया सड़क निर्माण को लेकर कई वीडियो वायरल।
जखनिया क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से गुरैनी के बीच हुआ है

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:-खबर गाजीपुर से है।जहां घटिया सड़क निर्माण को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।मामला जखनिया क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से गुरैनी के बीच हुए सड़क निर्माण से जुड़ा है।
चार दिन पहले बनी इस सड़क में घटिया और मानक विहीन निर्माण के आरोप लग रहे है।सड़क निर्माण को लेकर गाजीपुर की जखनिया सीट से सुभासपा विधायक बेदीराम और ठेकेदार के बीच फोन पर झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे विधायक और एक ठेकेदार के बीच तीखी नोकझोंक के आवाजे आ रही है।
इसी तरह इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर भी वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे पैर की ठोकर से सड़क की गिट्टियां उखड़ते हुए नजर आ रही है।इस मसले पर सुभासपा विधायक बेदीराम ने घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाया है।जबकि पीडब्लूडी के अभियंता मानक के अनुरूप सड़क निर्माण का दावा कर रहे हैं।