March 15, 2025

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के नहटौर के ग्राम माहू नंगली निवासी यशपाल सिंह पुत्र दयाराम सिंह 35 वर्ष की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि देर रात्रि घर लौटने पर यशपाल सिंह को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिस पर उन्होंने चिकित्सक को दिखाया और तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यशपाल की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यशपाल सिंह की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया मामले की जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in