August 13, 2025

अवैध शराब का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, तोड़ा मोबाइल, लूटी चैन

 अवैध शराब का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, तोड़ा मोबाइल, लूटी चैन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–मामला जिला झांसी के थाना शाहजहांपुर के ग्राम लड़ावरा से सामने आया जहां पर दबंगों द्वारा गांव में अवैध शराब बेचने का वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने युवक के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की साथ ही अवैध शराब बिक्री के बनाए गए वीडियो वाला मोबाइल तोड़ दिया और उसकी गले की चैन लूट कर वहां से फरार हो गए। वहीं पीड़ित द्वारा इसकी सूचना तत्काल शाहजहांपुर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी से की है। आपको बता दें कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं। और वह अवैध शराब का विरोध करने वाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। इन मामलों में पुलिस के ढुलमुल रवैए से माफिया और भी मजबूत हो जाते हैं। हालांकि पीड़ित ने आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Bureau