महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:– शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित समाज की महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर जंगल में पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी। इसी बीच कई युवकों को उसे खेत में घेर लिया। हथियार दिखाकर उसे अर्धनग्न कर दिया। उसकी वीडियो भी बना ली गई। शोर सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। शाम को युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।