August 8, 2025

नेशनल हाईवे 44 अमझरा के पास बड़ा हादसा टला

 नेशनल हाईवे 44 अमझरा के पास बड़ा हादसा टला

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–सागर की ओर से झांसी की ओर जा रहा एक ट्रक अमझरा घाटी से नीचे ढलान पर उतर रहा था कि वह अपना नियंत्रण खो बैठा सामने जा रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड घुस गया रॉन्ग साइड कई मोटरसाइकिलओ एवं एक स्कॉर्पियो एवं एक पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया गनीमत रही कि आधा दर्जन लोगों को केवल मामूली चोटें आई।

हरचरणसिह जो कि ग्राम रजौरा तहसील पाली निवासी बताए जा रहे हैं वह दर्शन करके अपने घर वापस जा रहे थे वह भी इस ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है वही लगभग एक दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर इस हादसे से नहीं मिली वहीं ट्रक में मछली लदी हुई थी जो कि पूरे रोड पर बिखर गई हादसे के वक्त लोगों का तांता लग गया वही मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in