August 8, 2025

तकनीकी माध्यमों से साइबर अपराध करने वाले अपराधियों से निपटने के लिए महोबा की पुलिस को किया जा रहा अपडेट, दो दिवसीय वर्कशॉप में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट पुलिस को दें रहे प्रशिक्षण

 तकनीकी माध्यमों से साइबर अपराध करने वाले अपराधियों से निपटने के लिए महोबा की पुलिस को किया जा रहा अपडेट, दो दिवसीय वर्कशॉप में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट पुलिस को दें रहे प्रशिक्षण

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–साइबर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब महोबा की पुलिस को साइबर वर्कशॉप के माध्यम से दिल्ली से आए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है । दो दिवसीय प्रशिक्षण में साइबर अपराधों से बचाव और अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने की तकनीक से अवगत कराने का काम एडीजी जोन प्रयागराज की पहल पर हो रहा है । जिससे महोबा की पुलिस भी अब साइबर अपराधों को रोकने के अपडेट होगी ।

दरअसल आपको बता दें कि बढ़ते संचार माध्यमों के साथ-साथ अपराधी भी तकनीक के माध्यम से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराध डिजिटल क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शातिर दिमाग अपराधी बड़े ही आसानी से इस क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। मगर अब इन साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस भी तकनीकी माध्यमों की जानकारियों से काम करने के लिए तैयार है। जिसके लिए महोबा की पुलिस को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपको बता दें कि एडीजी जोन प्रयागराज ने गंभीरता दिखाते हुए दो दिवसीय साइबर प्रशिक्षण पुलिस को देने के लिए दिल्ली से साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉक्टर रक्षित टंडन को महोबा भेजा है जो पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों से बचाव, कानूनों की जानकारियां सहित अपराधियों पर नकेल कसने के तरीके बता रहे हैं। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की मौजूदगी में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य शाखाओं के प्रभारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने होने वाले साइबर अपराधों से कैसे निपटा जाए और अपराधियों को कैसे पकड़ा जाए उसके लिए कई उदाहरणों के माध्यम से तकनीकी जानकारियां पुलिस को दी है। बच्चों, महिलाओं के साथ घटित होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए कानूनों की जानकारियां भी दी गई। इसके अलावा ऑनलाइन हो रही ठगी तथा बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग में की जा रही धोखाधड़ी और बाल अपराधों पर लगाम लगाने से संबंधी तमाम तकनीकी जानकारियां देते हुए प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। इस पर कैसे रोक लगाई जाए इसको लेकर भी पुलिस को प्रशिक्षण दिया गया। एसपी अपर्णा गुप्ता बताती है कि इस प्रशिक्षण का मकसद साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस को भी तकनीकी माध्यमों से अपडेट करना है। ताकि साइबर अपराध करने वालो को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सकें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in