September 19, 2025
Breaking

महोबा कोतवाली पुलिस टीम ने कलोनी में फायरिंग करने बाले 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध गांजा तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

 महोबा कोतवाली पुलिस टीम ने कलोनी में फायरिंग करने बाले 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध गांजा तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–दिनांक 01.01.2023 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत कांशीराम कालोनी राठ रोड महोबा में फायरिंग की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा में मु0अ0सं0 02/23 धारा 286 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हुयी ।


उक्त घटना का पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा बलराम सिंह द्वारा उ0नि0 रमाकान्त शुक्ल, उ0नि0 शेरे आलम खां के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुयी जिसके क्रम में आज दिनांक 04.01.2023 को पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्त जिनको थानाक्षेत्र के रामनगर से मय घटना मे संलिप्त वाहन एच.एफ.डीलक्स UP 95 Q 8479 के व गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण समस्त निवासीगण ग्राम चांदौ थाना कोतवाली नगर जिनके कब्जे से क्रमशः 1-प्रथ्वीराज राजपूत पुत्र हीरालाल उम्र 30 वर्ष जिसके कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर 2-रवीन्द्र पुत्र मुन्नालाल राजपूत उम्र 19 वर्ष जिसके कब्जे से 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3-सुरेन्द्र राजपूत पुत्र जाहर सिंह उम्र 22 वर्ष जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर नाजायज की बरामदगी करते हुये नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा में क्रमशः मु.अ.सं. 09/23 धारा 8/20 NDPS Act. मु.अ.सं. 10/23, मु.अ.सं. 11/23, मु.अ.सं. 12/23 धारा 3/25 A.Act का अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन एच.एफ.डीलक्स UP 95 Q 8479 का कोई वैध प्रपत्र मौके पर मौजूद न होने के कारण वाहन का अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे ई चालान किया गया, थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त गिरफ्तार अभियुक्तों को मां0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in