August 8, 2025

महोबा फायर सर्विस विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

 महोबा फायर सर्विस विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

महोबा/उत्तर प्रदेश संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस एवं आपात सेवा के आदेशानुसार, फायर सर्विस प्रभारी महोबा द्वारा जनपद में स्थापित क्लीनिकों, सरकारी अस्पतालों, डेंटल क्लीनिको में निरंतर अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहां के स्टाफ को मॉकड्रिल के माध्यम से आग से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में गहनता से जानकारी दी जा रही है, इस जागरूकता अभियान में फायर यूनिट एफएसओ देवेश तिवारी, चालक सरफराज खान, लीडिंग फायरमैन सूरजपाल मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in